बुलंदशहर। जिले में दो जगहों पर सड़क हादसे में पांच लोग घायल, दो रेफर

 

ब्यूरो ललित चौधरी

अरनिया और खुर्जा क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने दो लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

अरनिया थाना क्षेत्र के गांव मुनि निवासी कपिल और युवती योगेश गुरुवार की शाम को सड़क किनारे खड़े हुए थे। इसी दौरान खुर्जा की तरफ से आए बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। 

जिसमें युवक-युवती और बाइक सवार घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने कपिल और बाइक सवार को रेफर कर दिया। 

वहीं शुक्रवार की सुबह जंक्शन मार्ग पर गांव टेना के निकट कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार रवि और बृजेश निवासी जहांगीरपुर घायल हो गए। दोनों मामलों में पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।



और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال