ब्यूरो ललित चौधरी
बुलन्दशहर। ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव बिगहपुर में शराब के सेवन से किसान की मौत, परिवार ने जताई जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका। मृतक के बेटे की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को चेताया।
ये है मामला
थाना ककोड़ क्षेत्र में गांव बिगहपुर के निकट ककोड़ से खुर्जा जाने वाली रोड पर एक देसी शरब का ठेका है, जिस से सतपाल ने करीब 7:30 बजे शराब के ठेके से 2 पव्वे खरीदे थे और घर पर आकर शराब पीने के करीब 10 से 12 मिनट के बाद ही मौत हो गई। गांव बिगहपुर के दिनेश चौधरी ने बताया कि शराब के ठेके पर किसी भी समय शराब मिल जाती है जो की मूल से अधिक पैसा लेकर शराब बेचते हैं। मृतक के बेटे प्रदीप कुमार का आरोप है कि पिता की मौत जहरीली शराब के सेवन से हुई है।
ककोड़ के गांव बिगहपुर स्तिथ शराब के ठेके पर पहुंचकर विभाग ने नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।