बुलंदशहर। आतिशबाजी पर बैन के चलते मिष्ठान व गिफ्ट बांट कर मनाई दीपावली

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : दीपावली पर लोगों ने मनाई खुशियां जिन्होंने बाजारों में खूब की खरीदारी मिठाईयां बांट कर एक दूसरे को गले लगा कर मनाई दिवाली वहीं कुछ व्यक्तियों ने मिठाई बांट कर अपने सहयोगियों को होटलों में दावत भी दी गई।

इस बार आतिशबाजी पर बैन के चलते पटाखे जलते कम दिखाई दिए लेकिन बाजारों में रौनक दिखाई दी जहां पर रोशनी से जगमगाए बाजार जिसका लुफ्त उठाते हुए नजर आए लोग लोगों ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी तो वही मिठाइयों के उपहार देकर दीपावली मनाई एक तरफ जहां बच्चों को पटाखे ना मिलने से चेहरों पर मायूसी छाई तो दूसरी तरफ चोरी छुपे भी पटाखे बिकते नजर आएं।

पहले की भांति कम पटाखे जले एवं प्रदूषण भी कम हुआ दीपावली पर पुलिस प्रशासन की रही पैनी नजर नगर में जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात रही कोई भी अनहोनी न हो जिसके लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस एस आई सुनील कुमार गौतम, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान, पुलिस टीम के साथ सड़कों पर गश्त लगाते दिखाई दिए पूरे दिन चलता रहा शुभकामनाएं देने का सिलसिला।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال