रिपो० रीशू कुमार
शिकारपुर : अखिल भारतीय किसान सभा के आवाहन पर क्षेत्रीय किसान सभा सीपीआईएम के तत्वाधान में तहसील सचिव जय भगवान शर्मा, के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़ती महगांई व किसानों मजदूरों सम्बन्धी मांगो को लेकर शिकारपुर तहसील पर पहुंच कर महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को संबोधित 11 सूत्रीय मांगो का एक ज्ञापन शिकारपुर एसडीएम आशीष कुमार, को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में मांग की गई है की केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करो भारतीय दंड संहिता 120(B) में गिरफ्तार करो, तीनों गिरती कानून वापस लो, बिजली विधेयक 2021 वापस लो, महंगाई पर रोक लगाओ, श्रम कानून बहाल करो, आवारा पशुओं से फसलों को बचाओ, किसानों को रासायनिक खाद उपलब्ध कराया जाए और ब्लैक मार्केटिंग पर रोक लगाई जाए, वर्षा में बर्बाद फसल का मुआवजा दो, गन्ना का रेट 400 रूपए प्रति कुंटल किया जाए, संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा को बनाए रखा जाए और उन उसका दुरुपयोग बन्द किया जाए, मनरेगा मजदूरों की बकाया का भुगतान कराओ और मनरेगा मजदूरों को 200 रूपए दिन काम दिया जाये ।