बुलंदशहर। युवक को नशीला पदार्थ सूंघाकर 30 हजार रूपए उड़ा कर दो शातिर हुए फुर्र

 


ब्यूरो ललित चौधरी

युवक से दो शातिर नशीला पदार्थ सूंघाकर 30 हजार रुपये लेकर फुर्र हो गए। मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

थाना क्षेत्र के गांव बनैल निवासी हरकेश ने सोमवार को पीएनबी से 30 हजार रुपये निकाले। उसके बाद बैंक से बाहर निकलने पर उसे दो युवक मिल गए। जिन्होंने हरकेश को बातों में लगा लिया और नशीली पदार्थ सुंघा दिया इसके बाद हरकेश बेहोश हो गया।

दोनों शातिरों ने हरकेश की जेब में रखे 30 हजार रुपये निकाल लिए। इतना ही नहीं उसे बेहोशी की हालत में बस में बैठा दिया। होश में आने पर पीड़ित ने खुद को खुर्जा पाया और फोन करके पुलिस को सूचना दी। 

वहीं मामले में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने उसे जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال