रिपो० रीशू कुमार
बुलन्दशहर : अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र के कस्बा जहांगीराबाद में वीबीआईटी कॉलेज पर भाजपा सरकार द्वारा कृषि बिलों को वापस करने की घोषणा को लेकर कांग्रेस पार्टी में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चौधरी श्यौपाल सिंह, के नेतृत्व में विजय दिवस मनाया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रभारी बुलंदशहर डॉक्टर शोएब रहे कांग्रेसियों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर विजय दिवस मनाया इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ शोएब ने कहा की भाजपा सरकार ने तीनों कृषि कानून बिलों को आगामी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए डर कर वापस लिया है क्योंकि भाजपा से किसान इतना नाराज था जिससे भाजपा को एहसास हो गया था कि किसान भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगा इसी डर से भाजपा ने तीनों काले कानून वापस लेने की घोषणा की है।
डॉ शोएब ने कहा की इतिहास गवाह है जब जब भाजपा की सरकार बनी है तब तब किसान बर्बाद हुआ है भाजपा पूंजी पतियों की पार्टी है और किसान विरोधी पार्टी है कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्यौपाल सिंह ने कहा की तीनों काले कानून को वापस करने की घोषणा अभी अधूरी है तीनों काले कानून ही सिर्फ वापस नहीं होने चाहिए इसके साथ साथ एमएसपी पर गारंटी का कानून बनना चाहिए और आंदोलन में शहीद हुए किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए किसान देश की आत्मा है अन्नदाता है और सबका पालनहार है किसान को भाजपा ने दुखी करके बहुत बड़ा अपराध किया है।
भाजपा सरकार ने आंदोलन कर रहे किसानों को आतंकवादी मवाली खालिस्तानी ऐसे ऐसे अपमानजनक शब्द इस्तेमाल की है कि किसान अपने इस अपमान को कभी भूल नहीं सकता भाजपा ने काले कानूनों को वापस लेकर सिर्फ अपना नेताओं का गांव जाने का रास्ता बनाया है क्योंकि भाजपा को एहसास हो गया था कि किसानों की नाराजगी के चलते किसान भाजपा नेताओं को आगामी चुनाव में गांव में नहीं घुसने देंगे मगर भाजपा गलतफहमी में ना रहे आज भी किसान भाजपा से उतना ही नाराज है क्योंकि किसानों के बारे में जितने अपमानजनक शब्द भाजपा नेताओं ने इस्तेमाल किए।
उस अपमान का बदला किसान आगामी चुनाव में जरूर लेगा और खाली बिल वापस करना ही किसान के लिए काफी नहीं है एमएसजी पर गारंटी कानून बनाना और सहित किसानों को मुआवजा देना एवं अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल के लिए माफी मांगना भी जरूरी है राजकुमार शर्मा सलाम का एवं दीपक डरौरा ने कहा है की राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी ने जो किसानों के लिए संघर्ष किया उसका परिणाम है की आज भाजपा सरकार ने घुटने टेके जुग्नेश शर्मा इंतजार अली और मनोज शर्मा ने कहा कि भाजपा हमेशा किसानों का खून चूसने का काम करती रही है महेश शास्त्री सुभाष चेयरमैन और धर्म सिंह ने कहा की भाजपा सरकार तानाशाह सरकार है संविधान को नष्ट करके तानाशाही चलाना चाहती है।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्यौपाल सिंह के साथ डॉक्टर शोएब सुभाष शर्मा चेयरमैन महेश शास्त्री राजकुमार शर्मा दीपक डरौरा सलाम खान जिग्नेश शर्मा राजू राणा दीपेंद्र शर्मा देवेंद्र शर्मा रिफाकत पठान नजमी चौधरी आदिल चौधरी नटवरलाल शर्मा राहुल चौधरी अरुण शर्मा सुभाष गौड़ साहिल गाजी एडवोकेट ओम प्रकाश शर्मा प्रदीप शर्मा लक्ष्मी नारायण शर्मा शाहिद नकवी ललित शर्मा पवन शर्मा नवीन लोधी रफीक खान आदि लोग शामिल रहे ।