बुलंदशहर। एसडीएम ने किया मतदाता बूथ केंद्रों का निरीक्षण

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : निर्वाचन आयोग द्वारा आदेशानुसार मतदाता बूथ केन्द्रों पर चल रहे पुनरीक्षण कार्यों का उपजिलाधिकारी आशीष कुमार, ने निरीक्षण किया व सभी बीएलओ व कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे।

कार्यों की जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण अभियान की विशेष तिथियां 07,13,21, व 28, नवंबर को छोड़ कर सभी बीएलओं घर-घर जा कर घर के सदस्यों का सत्यापन कर 01 जनवरी 2022 के आधार पर छूटे गए लोगों के वोट बढवाना व मृत्यु हुए व अन्य स्थानों पर निवास करने वालों को वोट कटवाना या फिर नाम पता संशोधन कराने आदि के लिए निर्धारित फार्म 67 8 व 8 क भरवाए उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए और परिवार के सभी सदस्यों के वोट बनवाने चाहिए।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال