बुलंदशहर। एसएसपी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण कर पुलिस झण्डा दिवस मनाया गया

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर : उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है जिसे पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है इस तिथि 23 नवम्बर को पुलिस झण्डा दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है एसएसपी संतोष कुमार सिंह, द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण कर सलामी देकर बड़े उल्लास के साथ पुलिस झण्डा दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के संदेश को उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों को पढ़कर सुनाते हुए झंडा दिवस के बारे में विस्तार से बताया गया तथा कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया।

जनपद के समस्त ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, साहसी, मानवीय सभ्यता के महान संरक्षक पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को इस गौरवशाली ऐतिहासिक दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्र नाथ तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध कमलेश बहादुर व सहायक पुलिस अधीक्षक नगर शशांक सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال