रिपो० रीशू कुमार
शिकारपुर : क्षेत्रीय विधायक व राज्य मंत्री अनिल शर्मा, ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट का पूजा अर्चना के बाद फीता काट कर शुभारम्भ किया।
इस दौरान राज्य मंत्री अनिल शर्मा, ने कहा कि नगर क्षेत्र के लोगों को तीसरी लहर से बचाव के लिए सीएचसी पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है उन्होंने कहा कि अब पर्याप्त ऑक्सीजन से लोगों का जीवन बचाया जा सकता है कहा कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर रोगियों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी।
राज्य मंत्री, ने बताया कि सीएचसी पर लगे प्लांट से एक मिनट में लगभग 150 लीटर ऑक्सीजन तैयार की जाएगी सीएचसी प्रभारी शशी शेखर सिंह, ने बताया कि रोगियों के उपचार के लिए शिकारपुर सीएससी में बीस ऑक्सीजन बैंड बंटी लेटर वे अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।
इस दौरान एसडीएम आशीष कुमार सिंह, सीएससी प्रभारी डॉ शशि शेखर सिंह, डाक्टर आशीष कुमार शर्मा, डाक्टर रोहित कुमार, संजय सिंह, विवेक उर्फ चीनू जैन, राम किशन लोधी, आदि मौजूद रहे।