बुलंदशहर। अवैध कालोनियों को KDA की जेबीसी ने किया ध्वस्त, जानिए क्या है पूरा मामला

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। खुर्जा में मानचित्र स्वीकृत कराए बिना काटी जा रही कालोनियों को केडीए ने जेसीबी चलाते हुए ध्वस्त करा दिया। जिससे मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। वहीं एक स्थान पर निर्मित टावर को सील किया गया।


प्राधिकरण के अधिकारियों ने पुलिस को साथ लेकर चलाया अभियान

मंगलवार को खुर्जा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पुलिस को साथ लेकर अवैध प्‍लाटिंग के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम पुराना जीटी रोड, अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर गांव बगराई, राधा नगर, कृष्णा नगर, गांव झमका आदि स्थानों पर पहुंची। जहां बिना मानचित्र स्वीकृत कराई जा रही अवैध प्‍लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त कराया।

तीस बीघा भूमि पर चली जेेेेसीबी

टीम ने करीब 30 बीघा भूमि पर की जा रही प्‍लाटिंग पर कार्रवाई की। वहीं ढाकर मार्ग पर टावर को सील करने की कार्रवाई की। टीम द्वारा चलाए गए अभियान से अवैध प्‍लाटिंग करने वालों में अफरातफरी का माहौल बन गया। प्‍लाटिंग करने वाले कई लोग टीम को देखकर इधर-उधर हो गए। केडीए के वरिष्ठ वित्त एवं लेखा अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि आगे भी लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान एई देवेंद्र कुमार, जेई विमल गुप्ता, संजय कुमार जैन, मोहम्मद यासीन आदि रहे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال