बुलंदशहर । हवन-पूजन के साथ गंगा मेला शुरू, बसने लगा तंबुओं का शहर

 

रिपो० राजेश शर्मा

बुलंदशहर। अनूपशहर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर छोटी काशी में चार दिन तक लगने वाले लक्खी मेले का बुधवार को विधि-विधान से शुभारंभ हो गया। 

दूरदराज से श्रद्धालु मेले में आने लगे हैं। तंबुओं की नगरी बसनी शुरू हो गई है। 19 नवंबर को गंगा में एक साथ लाखों की संख्या में लोग दीपदान करेंगे। वहीं, डीएम के आदेश पर आबकारी विभाग ने मेला क्षेत्र के शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है।

बुधवार को जाहन्वी तट पर पंडित ने पूजन और आरती की। इस दौरान नगर पालिकाध्यक्ष ब्रजेश शर्मा, सीओ रमेश चंद्र त्रिपाठी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय वर्मा, सभासद पराग गर्ग, अरशद गाजी, शेख रहीस अहमद, अनिल चरौरा, संजय यादव, भरत शर्मा ने मेले को सुरक्षित व सुव्यवस्थित संपन्न कराने की प्रार्थना की। मेला परिसर में व्यापारी भी अपनी दुकानों को सजाने लगे हैं।



और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال