बुलंदशहर। छात्रों को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

 

रिपो० राजेश शर्मा

क्षेत्र के जहांगीराबाद मार्ग स्थित एक गांव निवासी किसान ने गांव के ही एक युवक पर पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित पिता ने पुलिस को रिपोर्ट देकर कहा है कि उनकी पुत्री कक्षा आठ की छात्रा है। बुधवार की शाम खेत पर काम करने के लिए गई थी। वही रास्ते में पुत्री को अकेला देखकर गांव निवासी युवक उसको बहला-फुसलाकर लेकर भाग गया। 

पीड़िता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वही किशोरी के दलित समुदाय से होने के कारण गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। थाना प्रभारी शत्रुघन यादव ने मुताबिक कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال