रिपो० रीशू कुमार
शिकारपुर : नगर के मौहल्ला लाल दरवाजा में युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सतीश सैनी, ने अपने आवास पर युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बनने पर योगेन्द्र उर्फ राहुल चौधरी, को अपने आवास पर बुला कर युवा साथियों के द्वारा सम्मान कराया गया। किसी ने फूलों के गुलदस्ते दिए तो किसी ने तस्वीर दी तो किसी ने फूलों कि माला पहनाई।
इस मौके पर विधानसभा के विस्तारक पीयूष, अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री सुनील गौतम, सैकी त्यागी, सचिन चौधरी, विकास ठाकुर, हिमांशु, सौरभ भारद्वाज, मोहित भारद्वाज, मुकेश सूर्यवंशी, आकाश उर्फ राजा, सोनू नागर, राजीव आर्य, इमरान हुसैन सभासद, विजेंदर सेन, मयंक सिंघल, हर्ष गर्ग, आशीष बाल्मीकि अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
Tags
बुलंदशहर