बुलंदशहर। खुशहालपुर की यशस्वी ने राज्य स्तर की योगा प्रतियोगिता में झटका गोल्ड मेडल

 

रिपो० रिशू कुमार

बहराइच में हुई 39 वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड, जनपद और क्षेत्र का नाम रोशन करने पर लोग जमकर दे रहे बंधाई

बुलन्दशहर : गुलावठी क्षेत्र के गांव खुशहालपुर निवासी यशस्वी चौधरी पुत्र राजीव उर्फ़ रिंकू ने राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल के साथ जीत दर्ज की है।

यशस्वी ने राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल अपने नाम करके अपने जनपद और क्षेत्र का नाम रोशन किया है उसकी इस उपलब्धि पर लोग उसे बधाई दे रहे है यशस्वी के दादा सुरेंद्र सिंह धनकड़ ने बताया कि उनकी पोती जनपद अमरोहा के चोटीपुरा में स्थित गुरुकुल की छात्रा है बहराइच में 9 से 15 अक्टूबर तक 39 वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन जिला बहराइच के तत्वाधान में बहराइच के ठाकुर हुकुम किसान पीजी कॉलेज में हुआ था।

जहां पहले जॉन प्रतियोगिता कराई गई थी जिसमें अव्वल आने वाले बच्चों के मध्य फिर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता हुई यशस्वी ने अच्छा योगा प्रदर्शन कर दोनों ही प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिए यशस्वी चौधरी की इस उपलब्धि पर प्रधान ओमपाल मोदी, सुनील मोदी, कमल मोदी, नंदू शर्मा,सुमित शर्मा, समय सिंह, रणवीर प्रधान, जन्मेजय उपाध्याय, विजय मेहरोलिया राष्ट्रीय प्रवक्ता व उपाध्यक्ष वाल्मीकि समाज आदि ने बंधाई व शुभकामनाएं दी है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال