रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर : क्षेत्र के यश पब्लिक स्कूल रमपुरा सरावा के छात्र एवं छात्राओं ने दो अक्टूबर को गांधी के जन्म उत्सव पर खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
आपको बता दें कि प्रथम स्थान कैप्टन अभय शर्मा, द्वितीय स्थान कैप्टन कुमारी गार्गी चौधरी ने अपनी टीम के साथ हासिल किया तब यह बात कु. गार्गी चौधरी, अभय शर्मा, से जीत हासिल करने के बाद की गई तो दोनों कैप्टनों ने बताया कि हमारे विद्यालय के पीटीआई मास्टर का आशीर्वाद व उनकी मेहनत हमारे इस खेल को रंग लाई और हम बड़ी आसानी से इस प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर सके।
प्रधानाचार्य सविंदर सिंह, ने दोनों कैप्टन और दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शील्ड मेडल देकर बच्चों को शुभ आशीर्वाद दिया और आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन कराया यश पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुभाष सिंह, ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और जीवन उपरान्त बच्चों के साथ रहने का वादा किया, साथ ही कहा कि आप तब-तक पढ़े जब-तक हम आपके साथ हैं आप सदैव उन्नति करते रहे आपकी उन्नति ही हमारी मेहनत और सफलता है ।