बुलंदशहर। सरकारी डिग्री कॉलेज और औद्योगिक क्षेत्र की मांग पूरी करके रहेंगे

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : विकास मंच के साथी गांव-गांव नगर-नगर जा कर मांग रहे समर्थन शिकारपुर में सरकारी डिग्री कॉलेज और औद्योगिक क्षेत्र की मांग को लेकर ही रहेंगे शिकारपुर में सरकारी डिग्री कॉलेज और औद्योगिक क्षेत्र की इस मुहिम में तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दे रही जनता।

कुछ गांव के लोगों ने यह भी कहा कि भविष्य में वह जो भी अपने पोस्टर या बैनर लगाएंगे वह उस पर शिकारपुर विकास मंच की मांग का समर्थन करने के लिए अवश्य लिखेंगे उन्होंने आश्वस्त किया कि जहां भी जरूरत होगी वह अपने सभी साथियों के साथ सरकार पर दबाव बनाना होगा या प्रशासन के सामने चलना होगा।

तो वहां शिकारपुर विकास मंच के साथियों के साथ हमेशा उपस्थित रहेंगे इस दौरान शिकारपुर विकास मंच के संयोजक रिंकेश कुमार वत्स, सह संयोजक शिवम उर्फ मोहित, शिकारपुर विकास मंच के आईटी सेल के सह संयोजक योगेश भारद्वाज, शिकारपुर विकास मंच के महासचिव रोबिन चौधरी, उग्रवीर सिंह प्रवीण गौतम, शिकारपुर विकास मंच के सह संयोजक निखिल शर्मा, आदि उपस्थित रहे ।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال