रिपो० रीशू कुमार
शिकारपुर : नगर में योगी सरकार द्वारा व्यापारियों व आम आदमी पर कोविड-19 महामारी के दौरान दर्ज हुई महामारी एक्ट के मुकदमें वापस लेने का निर्णय का स्वागत करते हुए उद्योग व्यापार मण्डल के द्वारा शंभू नाथ इंटर कॉलेज के पास युवा उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष यश सिंघल, के प्रतिष्ठान पर खुशी जाहिर करते हुए मिष्ठान वितरित किया गया।
इस अवसर पर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, जो खुद मुकदमे से पीड़ित थे उन्होंने कहा कि मुकदमे वापस लेने से अब वह मानसिक तनाव से अपने आप को मुक्त पा रहे है यह बहुत अच्छा निर्णय योगी सरकार ने लिया है।
इस मौके पर उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार गर्ग, महामंत्री संजीव तोमर, मनोज मोबाइल वाले, योगेश शर्मा, दीप चन्द्र, युवा उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष यश सिंघल, महामंत्री नमन जैन, कोषाध्यक्ष लखन गोयल, वर्धमान जैन, मयंक गुप्ता, मुकेश शर्मा, देवेन्द्र सिंह, आदि अनेक व्यापारी मौजूद रहे ।