बुलंदशहर। गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे, 20 हजार रुपये के इनामी को दबोचा

ब्यूरो ललित चौधरी

कोतवाली देहात पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 20 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी शातिर चोर है, जिस पर चोरी, धोखाधड़ी आदि के पांच मामले दर्ज हैं। पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी का चालान कर दिया है।

बुधवार को एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात देहात पुलिस की एक टीम गश्त-चेकिंग पर थी। उसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि गैंगस्टर में वांछित 20 हजार रुपये का इनामी राजू पुत्र देवेंद्र् सिंह निवासी गांव चिमनपुरा थाना चंदौस जिला अलीगढ़ ब्रहमानन्द टी-प्वाइंट के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी राजू को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी राजू शातिर किस्म का चोर है, जिसके बाद गिरोह बनाकर नकबजनी, चोरी, धोखाधड़ी आदि की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। इसके चलते बीते दिनों देहात पुलिस द्वारा उसको गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध किया गया था। आरोपी के लगातार फरार रहने पर उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी का पूछताछ कर चालान कर दिया गया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال