डेस्क समाचार दर्पण लाइव
जनपद अलीगढ़ की अतरौली कोतवाली क्षेत्र के नरौना पुलिस चौकी के एक गांव निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं एक स्कूल में तैनात शिक्षक की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर सुर्खियों में वायरल हो रही है। वायरल वीडियो बीते रविवार की बताई जा रही है। वीडियाेे को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन भाजपा नेता चुप्पी साधे हुए हैं।
यह हैै मामला
रविवार के दिन छुट्टी होने के कारण शिक्षक स्कूल पहुंचता है और स्कूल का अंदर से गेट बंद करते हुए एक कमरे के अंदर चले गए। जिस पर गांव के चार-पांच युवकों को जब शक हुआ कि स्कूल में शिक्षक के साथ कोई युवती भी है तो चार पांच युवक भी स्कूल पहुंच गए और दीवार कूदकर अंदर घुस गए। जिस एक कमरे में शिक्षक थे उसका भी गेट अंदर से बंद था। युवकों ने जब दरवाजा खोलने के लिए कहा तो काफी देर बाद दरवाजा खोला गया। युवक वीडियो बनाने लगे। वीडियो में शिक्षक उनसे वीडियो बनाने के लिए साफ मना करते दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि वह रजिस्टर का काम कर रहे हैं। युवकों ने कहा कि अंधेरे में रजिस्टर का काम कर रहे हो, कुछ ही देर में कमरे में खड़ी एक स्कूटी के पीछे से एक युवती भी निकली और वह वीडियो बना रहे युवकों पर ही चाकू लेकर पीछा करने का आरोप लगाने लगी। शिक्षक उसी कमरे का दूसरे गेट का बाहर से लगे ताले को खोलते हुए युवकों की शिकायत पुलिस से करने की बात कहते दिख रहा है।
वीडियो वायरल होने से तरह तरह की चर्चाएं
मामला अभी तक पुलिस के पास नहीं पहुंचा है। यह शिक्षक मंडल स्तर पर भाजपा में विभिन्न पदों पर रह चुका है और वर्तमान में जिला स्तरीय कमेटी में पदाधिकारी है। लेकिन वाहट्सअप पर वायरल वीडियो से तरह तरह की चर्चाएं क्षेत्र में हो रही हैं।