यूपी। डिब्बे में कोबरा को लेकर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंच गया युवक, बोला सांप ने काटा है भर्ती करो

 

ब्यूरो डेस्क, समाचार दर्पण लाइव

यूपी के हरदोई में जो मामला सामने आया है वह अब तक सबसे अलग केस है। जिला अस्पताल में बुधवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब इमरजेंसी में एक युवक प्लास्टिक के डिब्बे में जहरीला सांप कोबरा लेकर पहुंच गया। युवक ने काटे जाने की आशंका पर उसे पकड़ा था। अस्पताल में जैसे ही उसने यह बताया, उसे तुरंत भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। इस बीच, कोबरा डिब्बे में उसके बगल में ही रखा रहा।

टड़ियावा थाने के गांव मोगलीपुरवा निवासी मुकेश बुधवार रात करीब 8 बजे एक प्लास्टिक डिब्बे में सांप लेकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचा। ड्यूटी पर मौजूद डाक्टरों से बताया कि उसे सांप ने काटा है। उसके हाथ में कोबरा देख हड़कंप मच गया। उसकी जान बचाने के लिए भर्ती कर तुरंत इलाज शुरू कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक युवक शराब के नशे में था, सांप काटने की बात सही नहीं लग रही थी, लेकिन रिस्क नहीं लिया जा सकता था इसलिए इलाज किया गया। 

स्वास्थ्य कर्मियों की सूचना पर वन दरोगा देवेंद्र यादव व बृजराज वर्मा मौके पर पहुंचे। रेंज वन अधिकारी रत्नेश श्रीवास्तव ने बताया कि डिब्बे में बंद सांप को युवक से बरामद कर गुरुवार सुबह सीतापुर रोड पर स्थित हरीग्रंट जंगल में छोड़ दिया गया। इधर, रात में मौका पाकर मुकेश अस्पताल से रफूचक्कर हो गया।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال