डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ में बुखार का कहर जारी है। सामुदायिक स्वास्थ्य छर्रा के दतावली गांव में मासूम समेत दो की मंगलवार को मौत हो गई। मासूम सर्दी-जुखाम से तो महिला बुखार आदि बीमारी से परेशान थी। महिला का उपचार मेडिकल कॉलेज में पिछले 5 दिनों से चल रहा था। बताते चलें कि इसी गांव में 3 दिन पहले बुखार से 11 लोगों की मौत हुई थी। यही नहीं 250 से अधिक लोग बीमार भी मिले थे। जिनमें से 14 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। मौत की सूचना पर स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर पंकज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। टीम ने शिविर लगाकर जांच शुरू कर दी। डॉ पंकज ने बताया कि महिला की मौत जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज में हुई है जबकि बच्चे की मौत गांव में हुई है।