रिपो० रीशू कुमार
शिकारपुर : महिला अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे है हालिया मामला शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव अजनारा से सामने आया है जहां स्कूल में नाबालिग छात्रा से सहपाठी छात्र ने छेड़छाड़ की इतना ही नहीं मामले की शिकायत करने पर दबंग मनचले छात्र ने अपने साथियों के साथ पीड़ित छात्रा के घर पर धावा बोल दिया और गाली-गलौच व उठा ले जाने की धमकी दी।
इतने पर भी मन नहीं भरा तो अगले दिन छात्रा के साथ फिर से मनचले छात्र ने बदसलूकी की उठा ले जाने की धमकी दी आहत हाइस्कूल की छात्रा ने घर पहुंच कर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अजनारा में रोते बिलखते परिजन जिसने छेड़छाड़़ से परेशान हो कर घर में फांसी लगा मौत को चुन लिया लगभग 15 वर्षीय कक्षा 10 की छात्रा कुमारी रश्मि क्षेत्र के एक इन्टर कॉलेज में पढ़ती थी दो दिन पहले क्लास के अन्दर सहपाठी छात्र ने छात्रा से छेड़छाड़ की और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया। जब इसकी शिकायत छात्रा ने स्कूल के प्रिंसिपल से की प्रिंसिपल ने आरोपी छात्र को फटकार लगाई और छात्रा को उसके घर छोड़ गए।
आरोप है शाम को आरोपी छात्र अपने साथियों के साथ छात्रा के घर पहुंचा और उसके साथ गाली गलौज की व घर से उठा ले जाने की धमकी दी बताया गया है छात्रा रोज की तरह अगले दिन स्कूल चली गई आरोप है कि आरोपी छात्र ने नाबालिग छात्रा से बदतमीजी की और उसे उठा ले जाने की धमकी दी धमकी और छेड़छाड़ से छात्रा इस कदर टूट गई की छात्रा ने घर पहुंच कर फांसी लगा ली और अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया।
पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर सात नामजद और आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ समेत कई अन्य गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है वही पीड़ित परिवार उन्हें आरोपियों को फांसी की मांग के साथ सरकार से न्याय की गुहार लगा रहा है पुलिस के मुताबिक मृतक छात्रा की क्लास में ही आरोपी छात्र पढ़ता था घटना के बाद आरोपी छात्र अपने परिवार के साथ पीड़ित छात्रा के घर पहुंचा और मामले में समझौता हो गया था दोनों परिवार के लोग एक दूसरे के गले मिले और वापस लौट आए एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, का कहना है कि एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और बाकी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।