अलीगढ़ के हरदुआगंज में भोला कंपाउंड में ही आतिशबाजी बाजार लगाने पर अड़े व्यापारी

निखिल शर्मा

हरदुआगंज : एसडीएम कोल द्वारा हरदुआगंज के आतिशबाजी के लिए चयनित किए तालानगरी के निकट रावण दहन वाले मैदान में आतिशबाजी बाजार न लगाने की जिद पर अड़े दुकानदारों ने एसडीएम से पुन: जांच कराकर पुराने स्थल पर ही बाजार लगाने की अनुमति मांगी है।

हरदुआगंज में बीते कई वर्षों से थाने के निकट भोलानाथ कंपाउंड परिसर में आतिशबाजी बाजार लगाया जाता था, बीते दिनों पुलिस व सीएफओ ने ये स्थान आबादी के मध्य होने एवं हादसे की आशंका जताते हुए तालानगरी के निकट रावण दहन वाले मैदान सेफ स्थल बताया था, एनओसी के आधार पर एसडीएम कोल ने रावण दहन स्थल पर ही बाजार लगाने का निर्देश दिया था। वहीं आतिशबाजी दुकानदारों ने इस स्थान को कस्बा से बाहर बताते हुए वहां बाजार न लगाने सं इंकार करते हुए पुन: जांच कराने की मांग की, भाजपा नेता मनोज भारद्वाज व दुकानदारों द्वारा दिए प्रार्थना पत्र पर एसडीएम के दोबारा आख्या मांगने पर अग्निशमन विभाग व पुलिस ने रविवार को भोलानाथ कंपाउंड को ही सुरक्षित स्थल करार दिया है, एसडीएम कोल संजीव कुमार ओझा ने बताया कि प्रार्थना पत्र पर अग्निशमन व पुलिस ने दोबारा एनओसी मांगी है, जो अभी प्राप्त नहीं हुई है, जिम्मेदार  विभाग जो स्थान चयनित करेंगे पटाखा बाजार वहीं लगेगा।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال