रिपो. सुबेश शर्मा
हरदुआगंज: क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर के वर्तमान प्रधान पति ने सचिव पर धांधली का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है।
सिकंदरपुर के वर्तमान प्रधान पति बंटी सिंह ने सचिव सुशील कुमार गोयल पर धांधली का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है धनीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिकंदरपुर माछुआ इस समय वर्तमान प्रधान है सरकार की ग्राम विकास नीति से अनुरूप पंचायत में चुहुमुखी विकास कार्यों में जुटी हुई है। ग्राम प्रधान पति ने सचिव सुशील कुमार गोयल पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह मेरी बिना अनुमति के मनचाही निविदा प्रकाश एवं चुनिंदा फरमा का टेंडर देकर ग्राम पंचायत के विकास कार्य एवं पंचायत उपयोगी सामान की खरीद-फरोख्त में सामान लाने से मनमानी ढंग से भुगतान कर धांधली करते हैं उसके बाद फर्म द्वारा घटिया क्वालिटी का सामान भी भेज रहे है। सचिव द्वारा किए जा रहे धांधली की जांच के लिए ग्राम प्रधान पति ने जिलाधिकारी को शिकायत की है।