ब्यूरो ललित चौधरी
जिले भर में बारिश से हुए नुकसान और किसानों की समस्याओं को लेकर लखनऊ पहुंचे विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
स्याना विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने बारिश से बर्बाद हुई धान और उगने से पहले ही बारिश का पानी भरने से नष्ट हुई दलहन और तिलहन की फसलों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। विधायक ने बताया कि किसानों की सभी समस्याओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को अवगत करा दिया है।
विधायक ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से नष्ट हुई फसलों के संबंध में मुख्यमंत्री ने किसानों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। मुलाकात करने में भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य मुकेश भारद्वाज, पंकज अग्रवाल, चरण सिंह, दिनेश लोधी आदि रहे।
धान की फसलों में हुए नुकसान की किसानों ने कि शिकायत -
सिकंद्राबाद तहसील क्षेत्र में हुई भारी बारिश ने किसानों की फसलों में तबाही मचा कर रख दी। किसानों की धान की फसल बारिश से खेतों में भरे पानी मे डूब गई । जिससे पूरी तरीके से फसल नष्ट हो गयी।
जिसके बाद कृषि बीज गोदाम पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों की शिकायतें दर्ज की गई ।मंगलवार को क्षेत्र के करीब 50 किसानों ने धान की फसल में हुए नुकसान की बाबत अपनी शिकायत एडीओ कृषि बृजपाल सिंह व गोदाम प्रभारी सतीश भड़ाना से की।
खुर्जा मे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन -
क्षेत्र के विभिन्न गावों में बरसात से किसानों की फसल खराब हो गई। जिसके उचित मुआवजे की मांग को लेकर भाकियू महाशक्ति के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन कानूनगो को सौंपा। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन कर सुनवाई नहीं होने पर धरना देने की चेतावनी दी है।
मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के कार्यकर्ता एकत्रित होकर तहसील खुर्जा पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने बताया कि रविवार और सोमवार को क्षेत्र में बरसात हुई। जिससे किसानों की धान, सरसो सहित अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।
खेतों में धान कटाई के बाद पड़े हुए थे। वहां किसानों को 90 प्रतिशत नुकसान हुआ है। वहीं बरसात के बाद हाल ही में बुवाई की गई सरसों उपजने वाली नहीं है। सर्वे कराकर बर्बाद हुई फसलों का मुआवला शीघ्र मिलना चाहिए।
जिसको लेकर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन कानूनगो हनीफ खां को सौंपा और शीघ्र मुआवजे की मांग पूरी नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी। इसमें रिंकू सिंह, दामोदर सिंह, अली मोहम्मद, विष्णु त्यागी, रसीद, रोहताश, कमल कुमार आदि मौजूद रहे।