बुलंदशहर। पत्रकार के नए घर के गृह प्रवेश में शहर के गणमान्य लोगों ने दी बधाई

 


रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर : वरिष्ठ पत्रकार सूर्य भूषण मित्तल ने परिवार सहित नए घर पर हवन यज्ञ कर गृह प्रवेश किया जिन्हें बधाई देने के लिए गणमान्य लोग उनके नए घर पर पहुंचे। 

वही जनपद बुलन्दशहर की बात करें तो बुलन्दशहर से काफी लोगों ने उन्हें बधाई दी जिसमें बुलन्दशहर की सात विधान सभा सीटों के विधायक सांसद व चेयरमैन राजनीतिक पार्टियां व्यापारी संगठन व प्रशासनिक अधिकारी पत्रकार बंधुओं, डॉक्टरों, ने वकीलों, आदि लोगों ने उनके नए निवास स्थान पर पहुंच कर बधाई दी।

वहीं वरिष्ठ पत्रकार सूर्य भूषण मित्तल ने सभी लोगों का भव्य रुप से स्वागत किया और सभी लोगों का आभार जताया।



और नया पुराने

نموذج الاتصال