डेस्क समाचार दर्पण लाइव
हरदुआगंज : कस्बा में आयोजित रामलीला महोत्सव में शनिवार को बरौठा नहर पल पर नौका लीला का मंचन किया गया, शुभारंभ क्षेत्राधिकारी अधिकारी शिवप्रताप सिंह व इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने किया, केवट राम संवाद की लीला में श्रद्धालु भावविभोर दिखे।
लीला मंचन में महाराजा दशरथ ने ज्येष्ठ पुत्र राम देने के निश्चय पर कैकयी द्वारा वरदान में श्रीराम को 14 साल का वनवास मांगा सीता जी व लक्ष्मण मुनि वेष में 14 वर्ष के लिए वन को चले, नगर के बरौठा नहर पुल पर केवट लीला संवाद का मंचन हुआ, जहां तमसा नदी को पार कर वन गमन किया, केवल मंचन में कलाकारों के पात्र किरदारों ने अमिट छाप छोड़ी, ग्राम प्रधान पति बरौठा सुभाष सिंह की ओर से सभी आगन्तुकों का स्वागत किया गया, संचालन अमित सक्सेना ने किया, इस मौके पर विजेंद्र चौहान, रवेंद्र शर्मा, प्रबंधक मनोज चौहान, नेकराम शर्मा, पूर्व चेयरमैन राजेश यादव, रौदास चौहान, हरिशंकर शर्मा सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।