बुलंदशहर। भारतीय किसान यूनियन भानू की टीम ने एक ज्ञापन सीओ, कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपा

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : तहसील में भारतीय किसान यूनियन भानू की टीम ने एक ज्ञापन सीओ कोतवाली प्रभारी को सौंपा ज्ञापन में कहां गया है कि दिनांक 09 अक्टूबर को ग्राम अजनारा में मंचले की वजह से एक छात्रा द्वारा आत्म हत्या कर ली थी जिसमें शिकारपुर कोतवाली में सात नाम दर्ज व आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ था।

जिसमें शिकारपुर पुलिस द्वारा केवल एक मुलजिम की गिरफ्तारी की गई है एक सप्ताह के अन्दर सभी मुलजिमों की गिरफ्तारी की मांग की गई है गिरफ्तारी नहीं होने पर आन्दोलन किया जायेगा।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा की आत्म हत्या का भी मामला बन गया राजनीति सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि छात्रा कि आत्म हत्या में कुछ निर्दोष लोगों को जेल भेजने का दबाव बनाया जा रहा है। 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि छात्रा के आरोपियों के यहां पर दबिश दी जा रही है जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे शिकारपुर सीओ द्वारा गिरफ्तारी के आश्वासन दिया गया उक्त में रविन्द्र कुमार शर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता, हरिशंकर शर्मा, राजपाल सिंह, सतेन्द्र शर्मा, मौजूद रहे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال