ब्यूरो ललित चौधरी
खुर्जा में एनआरईसी कॉलेज के शिक्षक से एक छात्र द्वारा अभद्रता के विरोध में शिक्षकों ने शनिवार को काली पट्टी बांधकर कार्य किया। साथ ही दोषी छात्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्राचार्य ने आरोपी छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
तीन दिन पूर्व एनआरईसी डिग्री कालेज में एडमिशन प्रक्रिया के दौरान छात्र की शिक्षक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद छात्र ने शिक्षक से साथ अभ्रदता कर दी। अभ्रदता को लेकर शनिवार को शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया।
साथ ही छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। शिक्षकों ने कहा की कालेज परिसर में बाहरी छात्रों के प्रवेश पर रोक लगे। कॉलेज के प्राचार्य डा केडी शर्मा ने आरोपी छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और बाहरी छात्रों के प्रवेश पर भी रोक लगाने का आश्वासन दिया है।
Tags
बुलंदशहर