रिपो० रीशू कुमार
बुलन्दशहर : एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध कमलेश बहादुर के कुशल निर्देशन एवं निरीक्षक अखिलेश कुमार गौड़ प्रभारी सर्विलांस के नेतृत्व में जनपद की सर्विलांस टीम द्वारा अथक परिश्रम कर अलग-अलग स्थानों से विभिन्न व्यक्तियों के गुम हुए कुल 27 मोबाइल फोन ट्रैस करते हुए बरामद किए गए है।
बरामद सभी मोबाइल फोन करीब 3.5 लाख रुपये मूल्य के है एसएसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी मोबाइल स्वामियों को पुलिस कार्यालय में बुलाकर मोबाइल फोन उनके सुपुर्द किये गये मोबाइल स्वामियों द्वारा बताया गया कि उन्होनें अपना मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़़ दी थी लेकिन पुलिस ने उनके मोबाईल फोन तलाश कर उन्हें खुशी प्रदान की है।
मोबाइल फोन मिलते ही मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिल उठे तथा उनके द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सर्विलांस टीम की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया गया सर्विलांस टीम निरीक्षक अखिलेश कुमार गौड़ प्रभारी सर्विलांस, मुख्य आरक्षी संजय कुमार, आरक्षी अंकित कुमार, आरक्षी विपिन कुमार, आरक्षी अजय सौलंकी, आरक्षी दीपाशुं सहरावत ।