बुलंदशहर। विकास कार्यों में लापरवाही बरतने पर सचिव पर हुआ कारण बताओ नोटिस जारी

ब्यूरो ललित चौधरी

अनूपशहर ब्लॉक की ग्राम पंचायत राजौर के ग्राम सचिव को विकास कार्यों में अनियमितता और लापरवाही बरतने पर डीपीआरओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

डीपीआरओ डा. प्रीतम सिंह ने बताया कि अनूपशहर ब्लॉक की ग्राम पंचायत राजौर के प्रधान नरेंद्र सिंह समेत ग्रामीणों ने ग्राम सचिव पर विकास कार्यों आदि में अनियमितता व लापरवाही बरने का आरोप लगाया था।

आरोप है कि सचिव ने कई लाख रुपये की राशि अनाधिकृत तरीके से निकाली है। आरोप है की गांव में बन रहे सामुदायिक शौचालय का निर्माण अधूरा है और उसकी साफ-सफाई के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है।

सचिव से सभी दस्तावेज और साक्ष्य मांगे गए थे, लेकिन उपलब्ध नहीं करवाए। इसके चलते आगामी जांच भी प्रभावित हो रही है। जिसके बाद अब सचिव सतेंद्र कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी कर तत्काल दस्तावेज उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال