बुलंदशहर। लखनऊ में कूल शूटिंग रेंज कोचिंग के शूटरों ने जीता गोल्ड-सिल्वर मेडल

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। लखनऊ में आयोजित हुई छह दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता में जिले के शूटर खिलाड़ियों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता। रविवार को नगर पहुंचने पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में जीरो कूल इंडोर शूटिंग और द्रोणाचार्य शूटिंग रेंज के खिलाड़ी शामिल हुए थे।

धमेड़ा अड्डा निवासी जीरो कूल शूटिंग रेंज के कोच मनीष चौधरी ने बताया कि लखनऊ की नादर गंज शूटिंग रेंज पर छह दिवसीय 44वीं उप्र शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें प्रदेशभर के 2500 से अधिक शूटरों ने प्रतिभाग किया। इसमें एकेडमी के 35 शूटर भी शामिल हुए।

प्रतियोगिता में रोहित चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल आईएसएसएफ जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल, 50 मीटर फ्री पिस्टल एनआर वर्ग में सिल्वर मेडल और रिषभ कुमार ने 10 मीटर एयर पिस्टल आईएसएसएफ यूथ वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। एकेडमी आने पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।







और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال