बुलंदशहर। औरंगाबाद में धू धू कर जला रावण का पुतला

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर : औरंगाबाद में विजय दशमी पर्व के अवसर पर अजीजाबाद स्थित चामुंडा मन्दिर बुलन्दशहर बस स्टैंड के पीछे माँ चामुंडा मन्दिर और पवसरा रोड स्थित प्रकाश भगत के यहां से तीन कालियो के जुलूस मंगल सेन शर्मा, खलीफा राजाराम सैनी, सचिन वर्मा, और सर्राफ कैलाश वर्मा की अगुवाई में निकाले गए।

माँ कालियो का रूप धारण किये पप्पू सैनी, प्रवीण शर्मा, सौरभ कुमार, ने तलवार से हैरतअंगेज करतब दिखाए श्रद्धालुओं ने कालियो पर प्रसाद चढ़ाया और पुष्प वर्षा की इस दौरान तीनो कालिया भी प्रदर्शन करती हुई बाड़े में पहुंच गयी वहां कालियो ने बाड़े के अंदर सात चक्कर लगाए इस मौके पर गौरव शर्मा, ललित शर्मा, पवन शर्मा, बुच्ची सैनी, योगेन्द्र लोधी, चंदू सैनी, प्रेम सैनी, गोविंद सैनी, मुकेश वर्मा,डॉक्टर एचएस गौर आदि मौजूद रहे।

उधर पुरानी सब्जी मंडी से श्री रामलीला अभिनय मंडल के तत्वाधान में राम रावण के बीच युद्ध होता हुआ प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर के पीछे रावण वाले मैदान में पहुँचा मेले का शुभारंभ पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी, ने फीता काटकर किया जिसके बाद राम ने अग्नि बाण छोड़़ कर रावण के पुतले को आग के हवाले कर दिया ।

इस मौके पर रामबाबू गुप्ता, लोकेश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता बालू, हेमंत गुप्ता, डॉक्टर राजेश गोयल, मनोज गुप्ता, पुनीत सिंघल, सचिन सिंघल, प्रवेश लोधी, शिव कुमार गुप्ता, सोनू लोधी, संजय वर्मा, ध्रुव सिंघल, नवीन गोयल, मुकुल गर्ग, रज्जूमल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال