बुलंदशहर। जिले में धू-धू कर जले रावण के पुतले, श्रीराम के लगे जयकारे , लोगो ने किया रावण वध लीला का मंचन

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर नगर के नुमाइश मैदान में हुई रामलीला में शुक्रवार को असत्य पर सत्य की विजय हुई। रामलीला में रावण का वध होते ही नुमाइश जय श्रीराम के उद्घोष से मैदान गुंज उठा। इसके बाद रावण आतिशबाजी से धू-धूकर जल उठा।

रावण दहन की लीला देखने के लिए गांव-देहात से भारी संख्या में लोग पहुंचे। पालिका चेयरमैन के आवास पर रावण वध की लीला का मंचन हुआ। वहीं घरों में विधिवत पूजा-अर्चना की गई। नगर के नुमाइश मैदान में सांसद डॉ. भोला सिंह, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीके शर्मा, डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंंह ने रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले का दहन किया।

दहन के बाद मार्ग पर लगा जाम

रावण दहन के बाद लोगों की भीड़ के चलते नगर के सभी मार्गों पर जाम की स्थिति बन गई। नुमाइश मैदान से डीएम रोड, शनिदेव मंदिर रोड, कालाआम चौराहा, भूड़ रोड़ आदि पर वाहनों की लंबी लाइन लगने से यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गई।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال