बुलंदशहर। पुलिस ने एक सटोरियां दबोचा नगदी बरामद

 

रिपो रिशू कुमार

शिकारपुर : कोतवाली पुलिस ने एक सूचना के बाद एक सटोरियां को सट्टे की खाई वाडी करते हुए पकड़ लिया पुलिस ने सटोरियां के पास से एक डायरी पेन व ₹310 की नकदी बरामद की है जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस नगर में चैकिंग अभियान चला रही थी।

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि नगर स्थित आर्य समाज स्कूल के पास कुएं पर एक युवक सट्टे की खाई वाडी  कर रहा है पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सट्टेबाज को दबोच लिया तलाशी लेने पर उसके पास से सट्टे में इस्तेमाल होने वाली डायरी पेन व ₹310 की नगदी बरामद हुई।

पूछताछ में सटोरियां ने अपना नाम हरिशंकर पुत्र छीतर सिंह निवासी मौहल्ला बड़ा कोट शिकारपुर बताया कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान, ने बताया कि सटोरियां का सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया है ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال