बुलंदशहर। पुलिस ने अभियान चलाकर 24 घंटे में गिरफ्तार किए वारंटी, अदालत में पेश कर भेजे जेल

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर में शनिवार की रात को एसपी के नेतृत्व में फरार चल रहे वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत जिले के थाना क्षेत्रों की पुलिस ने 65 वारंटियों को गिरफ्तार किया। उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

बुलंदशहर जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस ने अभियान चलाकर 65 वारंटी को गिरफ्तार किया। और 25 वापसी जेल भेजा है, जिले के अलग अलग थानों के 17 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

रविवार को प्रेसवार्ता कर एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह विशेष अभियान 10 अक्टूबर की रात को चलाया गया। पकड़े गए सभी अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया

जिसमें इन थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी :-

कोतवाली नगर मे 03 वारंटी 05 की बापसी जेल,

कोतवाली देहात में 01 वारंट, 02 की बापसी जेल,

थाना औरंगाबाद में 02 वारंटी, 01 की बापसी जेल,

थाना सिकंद्राबाद में 04 वारंटी, 02 की बापसी जेल, 01 की मृत्यु 

थाना ककोड़ मे 02 वारंटी, 02 की बापसी जेल,

थाना गुलावठी में 04 वारंटी 06 की बापसी जेल, 01 की मृत्यु

थाना चोला में 01 वारंटी, 01 की बापसी जेल,

थाना अगोता में 02 वारंटी, 01 की बापसी जेल,

थाना स्याना में 01 वारंटी, 02 की बापसी जेल, 01 की मृत्यु

थाना खुर्जा नगर में 10 वारंटी, 01 की बापसी जेल, 04 की मृत्यु

थाना खुर्जा देहात में 04 वारंटी,0 की बापसी जेल,

थाना अरनिया में 01 की बापसी जेल,

थाना जहांगीरपुर 0 वारंटी, 01 की बापसी जेल,

थाना शिकारपुर में 06 वारंटी, 0 की बापसी जेल,

थाना सलेमपुर में 01 वारंटी, 0 की बापसी जेल,

थाना अहमदगढ़ में 02 वारंटी, 0 की बापसी जेल,

थाना पहासू में 02 वारंटी, 01 की बापसी जेल,

थाना डिबाई में 05 वारंटी, 0 की बापसी जेल,

थाना अनूपशहर में 04 वारंटी, 0 की बापसी जेल,

थाना जहांगीराबाद में 10 वारंटी, 0 की बापसी जेल, 03 की मृत्यु

थाना आहार में 01 वारंटी, 02 की बापसी जेल,

थाना नरोरा में 01 वारंटी, 0 की बापसी जेल, 

थाना खानपुर में 0 वारंटी, 0 की बापसी जेल,

थाना नरसैना में 0 वारंटी, 0 की बापसी जेल, 01 की मृत्यु

थाना छतारी में 0 वारंटी, 0 की बापसी जेल,

थाना बीबी नगर में 0 वारंटी, 0 की बापसी जेल,

थाना रामघाट में 0 वारंटी, 0 की बापसी जेल ।



और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال