बुलंदशहर। जनमानस के लिए किया विधिक जागरूकता रैली का आयोजन

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर गांधी जयंती एवं लाल बाहदुर शास्त्री जयंती को अमृत महोत्सव के रूप में बनाया गया दीवानी न्यायालय बुलन्दशहर के केंद्रीय कक्ष के सभागार में मनाया गया और स्कूली छात्राओं ने रैली भी निकाली।

जिसकी अध्यक्षता जिला न्यायधीश यशवंत कुमार मिश्रा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की गई इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारी व कर्मचारीगण एवं अधिवक्ता उपस्थित रहे जिसके उपरांत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुमन तिवारी, ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया।

ये यात्रा दीवानी न्यायालय प्रांगण से जिले के मुख्य स्थानों से होते हुए गांव-गांव हो कर साइकिल रैली निकाली जाएगी एवं जनपद बुलन्दशहर की समस्त तहसीलों में जिले के लॉ कॉलेजों पर भी जनमानस के लिए जागरूकता हेतु साइकिल रैली निकाली तथा पंपलेट भी वितरित किए सुमन तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि 2 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक जनमानस के लिए अभियान जारी रहेगा ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال