ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर : कोतवाली देहात क्षेत्र के एक व्यक्ति के बैंक खाते से साइबर ठग ने हजारों रुपये निकाल लिए। पीड़ित के अनुसार उसके पास न तो एटीएम कार्ड और न ही चैक बुक है।इसके बावजूद उसके खाते से ठगी कर ली गई। देहात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली देहात के गांव जालखेड़ा निवासी भूपेंद्र कुमार पुत्र पन्नालाल ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका एक बचत खाता भारतीय स्टेट बैंक की बुलंदशहर शाखा में हैं। बीते दिनों उसके खाते से धोखाधड़ी एवं जालसाजी कर दस हजार रुपये निकाल लिए गए। इसके बाद 4900 रुपये निकाल लिए गए।
अज्ञात ठग द्वारा उसके खाते से सीपीएस द्वारा रुपये निकाले गए हैं। पीड़ित ने बताया कि उसके पास खाते का न तो एटीएम कार्ड है और न ही चैकबुक है। इसके बावजूद उसके खाते से रुपये निकाल लिए गए। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली देहात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली देहात प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि साइबर टीम की मदद से आरोपी का पता लगाने की कार्रवाई की जा रही है।