बुलंदशहर। तमचे के बल पर घर में घुसकर लाखों रुपए के जेवर , नगदी की लूट

 

ब्यूरो ललित चौधरी

पहासू। थाना क्षेत्र के गांव अटेरना में बदमाशों ने महिला से तमंचे के बल पर लाखों की लूट कर ली। पीड़िता के पुत्र की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी है।

गांव अटेरना निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात उसकी मां कमलेश देवी घर में अकेली सो रही थी। वहीं पिता घेर में सो रहे थे। इसी दौरान कुछ बदमाश हथियार के साथ छत के रास्ते घर में आ गए।

उन्होंने घर में घुसकर तमंचे के बल पर घर से जंजीर, अंगूठी, झुमकी, कंगन सहित करीब 16 तोले सोने के जेवर सहित करीब 14 तोला चांदी के अभूषण, 40 हजार रुपए नगदी सहित लाखों की लूट कर करे अंजाम दे दिया। लूट की घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال