रिपो० रीशू कुमार
बुलन्दशहर : व्यापारी सुरक्षा फोरम के नगर अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने अपनी टीम को ले जा कर गांधी जयंती के अवसर पर मलका पार्क स्थित महात्मा गांधी बापू की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित की तथा उनके बताए गए सिद्धांतों को याद किया ।
इसमें उपस्थित रहे नगर अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर महामंत्री संजय गोयल, नगर सलाहकार विक्रम, राज सिरोही नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनोज शर्मा नगर संरक्षक, बादल गाजी नगर प्रभारी, गौरव सिंघल नगर मीडिया प्रभारी, जेपी गुप्ता नगर कानूनी सलाहकार, शैलेन्द्र कुमार नगर सह कोषाध्यक्ष, अशरफ सैफी नगर इकाई अध्यक्ष, सचिन मलिक सदस्य, असद अंसारी सदस्य, दीपक पाहवा, आदि मौजूद रहे ।
Tags
बुलंदशहर