रिपो० रीशू कुमार
शिकारपुर : नगर में नवरात्रों के समाप्ति पर दशहरे पर महाकाली की भव्य शोभायात्रा में मां काली का आर्शीवाद और प्रशाद पाने के लिए हजारों कि संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा मां काली के स्वरूप ने भी अपने करतब दिखा कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
महाकाली की शोभा यात्रा अनाज मंडी के निकट चामुंडा देवी मन्दिर से शुरू हो कर खुर्जा अड्डा, बड़ा बाजार, सराया, छोटा बाजार, बर्फ चौराहा, मोती चौक, सर्राफा बाजार, इमली बाजार, पैठ चौराहा, नौगज, चेनपुरा चौराहा, खुर्जा अड्डा, होते हुए चामुंडा देवी मन्दिर पर महाकाली कि शोभायात्रा समाप्त हुई महाकाली कि शोभायात्रा में शामिल झांकियों ने भी मन मोह लिया महाकाली की शोभायात्रा में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
मां काली की जगह-जगह आरती भी कि गई और मां काली का खप्पर भी भरा गया मां काली ने मुख्य चौराहों पर करतब भी दिखायें श्रद्धालुओं ने जय माता दी जय माता दी जयकारे लगाए वहीं शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस एस आई सुनील कुमार गौतम, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान, एस आई अखिलेश कुमार, एस आई मनोज कुमार पटेल, एस आई संतोष कुमार रावत, सुधीर कुमार, अमरीश राणा, सुनील मावी, रोहित सिवाच, मौहम्मद आजाद, अनुज कुमार, सोनपाल शर्मा, राजकुमार, भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा ।