बुलंदशहर। ओमवती सरस्वती इंटर कॉलेज में मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती

 

रिपो० रीशू कुमार

शिकारपुर : नगर की जहांगीराबाद चूंगी के निकट ओमवती सरस्वती इन्टर कॉलेज में आज महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती बड़े ही उत्साह के साथ मनायी गयी।

सर्वप्रथम महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर प्रबंधक सीपी शर्मा, द्वारा पुष्प अर्पित किए गए एवं काजल, मनु, विधि, साक्षी, निशा आदि छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डाला विद्यालय के प्रधानाचार्य तेजवीर कुमार ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन रत्नाकर से लेकर रामायण लेखन तक के जीवन काल के बारे में विस्तारित रूप से बताया।

उन्होंने कहा कि वाल्मीकि द्वारा रचित खंडकाव्य संस्कृत रामायण संपूर्ण विश्व में आज भी ससम्मान व स्नेह  के रूप में देखा व पढ़ा जाता है संस्कृत रामायण में 23440 श्लोक व 645 सर्ग है इन्हीं में पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के बाल्यकाल से लेकर वैकुंठ गमन तक के पूर्ण जीवन चरित्र का व्याख्यान है जिसके अध्ययन मात्र से ही मनुष्य आदर्श चरित्र व श्रेष्ठता की ओर बढ़ता है।

मौके पर नरेश शर्मा, बीपी शर्मा, धीरज कुमार, रोबिन कुमार, योगेश कुमार, रजत कुमार, लवकुश आर्य, रेनू शर्मा, व मधु सिंह, आदि मौजूद रहे कार्यक्रम के संयोजक हरकेश सिंह रहे। 

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال