रिपो. अभिषेक चौधरी
अलीगढ़ क्षेत्र के कस्बा हरदुआगंज में मां काली की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बैंड बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा कस्बा के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरी और शोभायात्रा का जगह-जगह टीका लगाकर और फूल बरसाकर स्वागत किया गया।
श्री राम नवमी के अवसर पर कस्बा में आयोजित रामलीला के तत्वावधान में शोभा यात्रा की शुरुआत कस्बा के प्राचीन मंदिर से हुई। जिसके बाद शोभायात्रा कस्बा के विभिन्न धार्मिक स्थलों व अन्य स्थानों से होकर गुजरी। श्रद्धालुओं ने मां काली को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। कस्बा के केशव कुँज गैस्ट हाउस पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। मां काली के स्वरूप व लांगुरो ने तलवारबाजी का शानदार प्रदर्शन किया। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह मां काली की पूजा की तथा प्रसाद वितरण किया। इस दौरान केशव कुँज में प्रमुख रूप से बाँके बिहारी बंसल, प्रेमप्रकाश मित्तल, बंटू जी, राजेश मित्तल, प्रवीन अग्रवाल, रामकुमार आर्य, पूर्व चैयरमैन राजेश यादव, नेत्रपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।