बुलंदशहर। अनाज मंडी गेट पर इकट्ठा हो कर किसानों ने किया रोड़ जाम

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर : जहांगीराबाद स्थित अनाज मंडी के मैन गेट पर सैकड़ो किसान एकत्रित हो कर लगातार खराब मौसम के बीच प्रदर्शन कर रहे है आरोप है कि मण्डी में सुबह व्यापारियों व किसानों के बीच माल का सौदा व वारदाने में माल का भराव कार्य हो गया था।

लेकिन अचानक आयी बारिश के बाद व्यापारियों ने माल भीग जाने की वजह से खरीद से इनकार कर दिया जिसको लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त हो गया स्याना से किसान हीरा लाल शर्मा, ने बताया कि मण्डी परिसर में किसानों की सुविधाओं को लेकर कोई खास इंतजाम नही है शासन द्वारा जो टीन शेड किसान के माल की सुरक्षा के लिए बनवाये गए है उन पर भी पूरी तरह व्यापारियों का कब्जा है।

जिला कासगंज से किसान धनराज सिंह ने बताया कि मंडी समिति से कर्मचारी व स्टाफ ताला लगाकर मौके से फरार है उधर जाम की सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी, मय टीम के मौके पर पहुंच कर किसानों को समझाने में जुटे है लेकिन किसान बड़े अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे है किसानों से सम्पर्क के बाद जिला पंचायत सदस्यपति व किसान नेता सुनील चरौरा, ने भी मौके पर पहुंच कर किसानों को अपना समर्थन दिया है ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال