रिपो० रिशू कुमार
विजय दशमी में परिवार मिलन समारोह का हुआ आयोजन, उमड़ा क्षत्रियों का जन सैलाब, मुख्य अतिथि का फूलों का हार पहना का किया स्वागत।
शिकारपुर : नगर के सैनी फार्म हाउस में मण्डल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ज्ञानेंद्र सिंह राघव, अरवेश सिंह राघव, के नेतृत्व में दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ तमाम क्षेत्र से हजारों लोग पहुँचें इस बैठक समारोह के मुख्य अतिथि डॉ चन्द्र मोहन, का क्षत्रिय समाज के लोगों ने फूलों का बड़ा हार पहना कर जोरदार स्वागत किया।
समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि एमएलसी डायरेक्टर मानवेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य अतिथि डॉ चन्द्र मोहन, एवं क्षत्रिय समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने संबोधित कर अपने गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेते हुए युवाओं से शिक्षित बन संस्कारवान एवं संगठित हो कर राजे-रजवाड़ों की तरह लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता प्राप्त कर देश व समाज की सेवा करने का आह्वान किया।
क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा जय श्री राम, राजपूत एकता एवं क्षत्रिय एकता जिंदाबाद के नारों के जयघोष के साथ शिकारपुर सहित जनपद में अधिकांश क्षत्रियों के चुनाव लड़ कर सत्ता में भागीदारी बढ़ा कर अपने गौरवशाली इतिहास को कायम रखने का आह्वान किया इस मौके पर आयोजन समिति से अरबेश सिंह राघव, राम अवतार सिंह चौहान, अजीत राघव, महेश राघव, रमेश राघव, पंकज राघव मंढावली ने आए हुए समस्त क्षत्रिय भाइयों का आभार प्रकट कर भविष्य में होने वाले क्षत्रिय समाज के कार्यक्रमों को सफल करने के आह्वान किया।
इस मौके पर शिक्षक नेता राजकुमार राघव, विजय राघव, भूपेन्द्र सिंह राघव, प्रदीप राघव, रामपाल सिंह राघव, जगपाल सिंह राघव, भूरा नंबरदार, विजय सिंह बादशाह, दुष्यंत राघव, सर्वेश सिंह राघव, सरवन सिंह राघव, मोहित पवार, ललित पवार, मलित राघव, राकेश सिंह पवार, गौरव राघव, सुनील राघव, सहित सभा में हजारों लोग मौजूद रहे ।