बुलंदशहर। माता काली के दर्शन को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : आठे वें नवरात्र को नगर में मां काली की शोभायात्रा श्रद्धा भाव से निकाली गई इस दौरान माता रानी के दर्शन को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा भक्ति गीतों पर श्रद्धालु जम कर झूमे वहीं शोभायात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया।

शोभा यात्रा का शुभारम्भ वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अनिल शर्मा, ने किया आठे काली कमेटी के तत्वाधान में मां काली की शोभा यात्रा बड़े बाजार स्थित नवदेश्वर मन्दिर से शुरू हो कर छोटा बाजार, मोती चौक, सर्राफा बाजार, जवाहर मंडी, पैठ चौराहे, चेनपुरा होते हुए वापस मन्दिर पर पहुंच कर संपन्न हुई।

शोभा यात्रा में राधा-कृष्ण शिव-पार्वती की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही शोभा यात्रा में मां काली के रूप में सजे कलाकार ने तलवार बाजी का प्रदर्शन किया पुलिस प्रशासन कि शोभायात्रा में जगह-जगह पुलिस टीम खड़ी रही व्यवस्थाओं में कमेटी के वीरेन्द्र कुमार गर्ग, गोरव मित्तल, नमन जैन, लखन गोयल, हिमांशु गुप्ता, आदि मौजूद रहे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال