स्वच्छता से सम्मान कार्यक्रम के निमित्त युवा मोर्चा द्वारा सफाई कर्मियों, व शिल्पकारों, का माला पहना कर किया स्वागत

 

रीशू कुमार

शिकारपुर : नगर के श्यामलाल महाविद्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा के निर्देशानुसार सेवा और समर्पण अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता से सम्मान कार्यक्रम के निमित्त युवा मोर्चा के द्वारा सफाई कर्मियों, व शिल्पकारों, को माला पहना कर स्वागत किया और प्रशस्ति-पत्र देकर भी सम्मानित किया वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता, व कपिल कुमार आर्य, ने युवा मोर्चा के जिलाअध्यक्ष दिवाकर सिंह, को तस्वीर, व फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया इस दौरान युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, ने कहा कि 2022 में योगी आदित्यनाथ जी कि सरकार बनेगी और युवा मोर्चा कि टीम युवाओं को जोड़ने का काम कर रही है वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सतीश सैनी, ने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में योगी जी फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे भाजपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता जैसा कानून का राज योगी जी के शासन में देखने को मिला इस मौके पर सतीश सैनी, कपिल कुमार आर्य, योगेन्द्र चौधरी, प्रशान्त विश्वास, आदि लोग मौजूद रहे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال