डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : जवां क्षेत्र के एक गांव में एक कथित भाजपा नेता के खिलाफ गैर संप्रदाय की युवती ने नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ का मुकद्दमा दर्ज कराया है। जवां क्षेत्र के एक गांव में एक युवक की दूध की दुकान है, जहां से अक्सर सुबह शाम महिलाएं बच्चे आदि दूध लेकर जाते रहते हैं।
यह है मामला
घटना शनिवार की शाम 7:30 बजे की है कि स्थानीय 3 बालिकाएं क्रमशः 12 वर्ष 10 वर्ष व 9 वर्ष एक छोटे लड़के के साथ युवक की दुकान पर दूध लेने गए। दूध खत्म होने की वजह से युवक ने उन्हें दूध नहीं दिया। आरोप है कि युवक अंदर जाकर उन्हें अपने अंतरंग अंग दिखाने लगा। शाम को तो बालिकाएं चली गई। सुबह उनके परिजनों ने उन्हें दूध लेने के लिए भेजा तो बालिकाओं ने दूध लाने से मना कर दिया व बताया कि दूध वाले युवक ने रात उनसे अश्लील हरकत की है। जिस पर उनके परिजन आग बबूला हो उठे एवं दूध वाले के यहां जाकर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान दूध वाला युवक तो फरार हो गया। बाद में उसके परिजन थाने पहुंचे व मामले की रिपोर्ट एक बालिका की मां ने युवक के खिलाफ थाना में दर्ज कराई। नाम जद युवक भाजपा का वरिष्ठ नेता बताया जाता है। जो पहले भी कई जिम्मेदार पदों पर रह चुका है। वर्तमान में गोधा मंडल प्रभारी बताया जाता है। जब इस विषय में भाजपा नेता राजकुमार भारद्वाज से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह सारा मामला षड्यंत्र के तहत उनकी छवि को धूमिल करने के लिए रचा गया है। वह हाल ही में होने वाले असेंबली के चुनाव में टिकट के दावेदार हैं। इसके अलावा एक अन्य मामले में वह लड़की वालों की तरफ से पैरवी कर रहे हैं जिसमें गैर संप्रदाय का एक युवक जेल में है। जिसे सजा भी हो सकती है।इसके लिए लोग उन पर दबाव बना रहे थे। जब वह दबाव में नहीं आए तो उनके खिलाफ इस तरह का षड्यंत्र रचा गया है। वह मामले में निर्दोष है।