ब्यूरो ललित चौधरी
कोतवाली क्षेत्र के गांव में नाबालिग के साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर के मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि वह अपने मायके अपनी 14 वर्षीय पुत्री के साथ गई थी। उसकी पुत्री गांव में ही अपनी सहेली से मिलने गई। शाम को घर वापस लौटते समय गांव निवासी युवक ने उसे बुरी नियत से पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।
आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए कपड़े भी फाड़ दिए। पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए। जिन्हें देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
चोला पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध तमंचे के साथ किया गिरफ्तार :-
चोला पुलिस ने चैकिंग के दौरान शुक्रवार को पचौता गेट के पास मुखबिर की सूचना पर कौराली निवासी साबू पुत्र बाबू को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।