बुलंदशहर। सामान रखने गए व्यक्ति को सांप ने काटा, सांप के काटने पर हुई व्यक्ति की मौत

 


ब्यूरो ललित चौधरी

प्रदेश में सांप के काटने से होने वाली मौत को शासन ने राज्य आपदा घोषित कर दिया है। इसके तहत मृतक व्यक्ति के घरवाले सरकारी मुआवजे के हकदार होंगे। अब उन्हें चार लाख रुपये की सहायता मिलेगी। यह राशि पाने के लिए स्वजन को अभिलेख प्रस्तुत करने होंगे। सत्यापन और जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद एक सप्ताह में सहायता राशि देने का प्रविधान किया गया है।

गुलावठी। जी टी रोड पर स्थानीय सिकंदराबाद तिराहे के निकट एक पुरानी बिल्डिंग में सांप ने एक व्यक्ति को काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम कैलाश (50) पुत्र चन्दी सिंह निवासी ग्राम खुशहालपुर है। 

परिजनों ने बताया कि ग्राम खुशहालपुर निवासी कैलाश गुलावठी में सिकंदराबाद तिराहे के निकट एक खोखे में बारबर का काम करता था। कार्य समाप्त करने के बाद एक पुरानी बिल्डिंग में बारबर के सामान रखते समय सांप ने कैलाश को डंस लिया। 

उसे मेरठ ले जाया गया, परंतु चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।



और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال